अंबेडकर नगर, जून 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जन आरोग्य मेले के आयोजन के दौरान अर्बन पीएचसी शहजादपुर के प्रभारी चिकित्सक डॉ विजय शंकर के नदारद होने के मामले में सीएमओ डॉ संजय शैवाल ने एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की है। इसके साथ ही मेले से नदारद रहीं एलटी शबनाज का भी एक दिन का वेतन काटा गया। दोनों को ही नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। अपर सीएमओ डॉ रामानन्द सिद्धार्थ गत रविवार को अर्बन पीएचसी शहजादपुर में जन आरोग्य मेले का निरीक्षण करने जब पहुंचे, तो वहां प्रभारी चिकित्सक डॉ विजय शंकर बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित मिले थे। इनके अलावा एलटी शबनाज भी नदारद मिली थी। इस खबर को हिंदुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। साथ ही जन आरोग्य मेले को लेकर चिकित्सकों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी पर भी सवालिया निशान खड़ा किया था। अपर सीएमओ ...