अंबेडकर नगर, मई 29 -- इंदईपुर, संवाददाता। विकासखंड बसखारी के ग्राम पंचायत वर्गीनिजामपुर के राजस्व गांव अकबेलपुर में बन रहे आरआरसी सेंटर की दीवार को महिलाओं ने ढहा दिया। प्रधान प्रतिनिधि ने हंसवर थाने पर शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। अकबेलपुर में कूड़ा उन्मूलन केन्द्र बनाने के लिए नायब तहसीलदार, हल्का लेखपाल प्रभात, पंचायत सचिव इंद्रसेन, एसएसआई विजय सोनी ने बीते 26 मई को गाटा संख्या 34 में सरकारी बंजर भूमि का सीमांकन करके लगभग तीन बिस्वा भूमि ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया था। जबकि सीमांकित भूमि पर दो परिवारों ने अस्थाई रूप से कब्जा किया था। उसी भूमि पर प्रधान प्रतिनिधि हिमांशु यादव ने निर्माण कार्य शुरू करवाया। आरोप है कि पहले से कब्जा जमाए परिवार के दर्जन भर लोगों ने गाली गलौज देकर राजमिस्त्री व लेबर को भगा दिया तथा निर्माणाधीन दीव...