अंबेडकर नगर, मई 29 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबपुर तहसील क्षेत्र के धौरहरा सिझौली निवासी रामतेज पुत्र सुखई ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर आबादी व घूर गड्ढे की भूमि पर जबरन किए गए अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। एसडीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में रामतेज ने कहा है कि पुश्तैनी आबादी की भूमि पर वह काबिज दाखिल चला आ रहा है। आबादी में घूर गड्ढा की भी जमीन बंटवारे में मिली है। विपक्षी आबादी व घूर गड्ढे की जमीन पर दीवार बना कर कब्जा कर लिए हैं। मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। जबकि उक्त आबादी से संलग्न रास्ते के बाबत पुलिस की रिपोर्ट पर एसडीम न्यायालय में मुकदमा भी चला था, जिसमें स्थानीय पुलिस ने जो नजरी नक्शा प्रस्तुत किया था वहां रामतेज की आबादी दर्शाया गया है। विवादित भूमि के संबंध में पूर्व में दोनों पक्षों में समझौता हुआ था ल...