अंबेडकर नगर, अप्रैल 8 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी ने ऋण समारोह वितरण समारोह का आयोजन किया। समारोह में समूह की महिला व मध्यम वर्ग के व्यवसाई को व्यवसाय के विस्तार के लिए ऋण प्रदान किया गया। समारोह में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सुनीता, प्रेम शंकर वर्मा, नीरज बाला तिवारी, आयुष अस्थाना, रीता तिवारी, प्रीति अवस्थी, सत्यम सिंह, संजय सिंह को अमितेश सिंह विभाग कार्यवाह लखनऊ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दिया। 45 ने ऋण के लिए आवेदन किया था। इसमें से आठ के डाक्यूमेंट्स पूर्ण मिले थे। शेष के डाक्यूमेंट्स पूर्ण कराकर जल्द ऋण देने का आदेश दिया गया। इस मौके पर सोसाइटी के सदस्य डॉ ओपी त्रिपाठी ने दो लाख का एफडी पांच साल के लिए किया। वहीं को-आपरेटिव टुरिज्म डेवलपमेंट सोसाइटी लिमिटेड के सचिव दीपक ने एक आवर्ती जमा का खाता भी खोला...