अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग की तरफ से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) जिले के 21 केंद्रों पर छह और सात सितंबर को दोनों पालियों में होगी। परीक्षा में प्रत्येक पाली में 9696 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियों को शुक्रवार तक पूरा कर लिया गया है। खुद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर इससे जुड़ी तैयारी का जायजा लिया। परीक्षार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक और आयरिश आधार पर की जाएगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 3 से 5 बजे तक होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से जुड़ी तैयारी को पूरा करन...