अंबेडकर नगर, जुलाई 16 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) के सहयोग से आईसीटी लैब युक्त राजकीय इंटर कालेजों में कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों को ओ लेवल पाठयक्रम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो एक साल में सीसीसी और चार साल में ओ लेवल का सर्टिफिकेट देगा। जिला कोर्डिनेटर माध्यमिक जितेंद्र पांडे ने बताया कि नाइलिट के साथ समग्र शिक्षा माध्यमिक का एक अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया है। NIELIT के 'O' Level पाठ्यक्रम में चार माड्यूल्स सम्मिलित हैं। कक्षा नौ से 12 तक प्रतिवर्ष एक माड्यूल निर्धारित होगा, जिसमें विद्यार्थी परीक्षा देगा एवं उत्तीर्ण होने के उपरान्त ही माड्यूल वार प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा। NIELIT 'O' Level के पहले माड्यूल को उत्तीर्ण करने के उपरान्त विद्यार्थियों को सीसीसी प्रम...