अंबेडकर नगर, अप्रैल 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जन समस्याओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूण निस्तारण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आइजीआरएस पोर्टल पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण कके स्थित की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकरी ने फीडबैक में असंतुष्टों की संख्या अधिक होने पर कड़ी नाराजगी जतायी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आइजीआरएस मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता में है। शासन स्तर से एक एक शिकायत के निस्तारण के गुणवत्ता की बहुत ही बारीकी से जांच कर मॉनिटरिंग की जाती है। शिकायतकर्ता से फीडबैक प्राप्त कर रैकिंग की जाती है। असंतुष्ट फीडबैक का प्रभाव जनपद की रैकिंग पर पड़ता है। उन्होंने विभागध्यक्षों को विभिन्न माध्यमों से पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेने, समयबद्ध व संतुष्टिपरक निस्तारण सुनिश्चित करने तथा आख...