अंबेडकर नगर, जनवरी 1 -- भीटी, संवाददाता। भीटी थाना क्षेत्र के अढ़नपुर बाजार में बुधवार की देर रात अराजक तत्वों ने ट्रेलर चालक से मारपीट की। ट्रेलर का शीशा तोड़ा और चालक का पर्स छीन कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने दो बाइकों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। महरुआ की तरफ से बुधवार की रात करीब 8:30 बजे मोरंग लेकर एक ट्रेलर बीआर 24 जीडी 0657 भीटी की तरफ आ रही थी। चालक ने बताया कि रास्ते में सात आठ की संख्या में अराजकतत्व करीब आठ किलोमीटर से पीछा करते हुए ट्रेलर को रोकने का प्रयास कर रहे थे, परंतु भयभीत ड्राइवर ट्रेलर को लेकर अढ़नपुर की तरफ आ गया। अढ़नपुर के पास डायल 112 को खड़ी देखकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से गाड़ी खड़ी कर दी। ट्रेलर खड़ी करते ही अराजक तत्वों ने ट्रेलर का शीशा तोड़ दिया तथा ड्राइवर तथा क्लीनर से मारपीट की। बाद में डायल 112 के सिपाहि...