अंबेडकर नगर, जुलाई 16 -- सद्दरपुर संवाददाता। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। पहले जिस आपरेशन के लिए लोगों को लखनऊ पीजीआई व अन्य उच्च गुणवत्ता वाले अस्पतालों में इलाज के लिए जाना पड़ता था अब वही आपरेशन मेडिकल कालेज के चिकित्सक यहीं पर कर रहे हैं। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर के दन्तरोग विभाग में मऊ जनपद के 22 वर्षीय नवयुवक की दो माह पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में जबड़े एवं चेहरे पर गम्भीर चोटें लगी थीं, जिससे मरीज का ऊपरी जबड़ा एवं बाये आंख के नीचे की हड्डी टूट गई (ब्लो-आउट फै्रक्चर) बाये आंख के नीचे की टूटी हुयी हड्डी को टाइटेनियम मेश द्वारा ओरल एवं मैक्सोफेशियल सर्जन सह-आचार्य डॉ संजय आर्या एवं सीनियर रेजीडेण्ट डॉ ज्योति सोलंकी ने बीते सोमवार को सफलता पूर्वक ऑपरेशन करके रिपेयर क...