अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बसखारी विकास खंड के नरकटा बैरागीपुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव में अपात्र को पीएम आवास का लाभ दिए जाने की जांच कराने व धन की रिकवरी कराने की मांग की है। पूर्व में इस संबंध में मिली शिकायत पर डीएम ने उपजिलाधिकारी को निमार्ण रोकवाने का निर्देश दिया था फिर भी छिपे तौर निर्माण का प्रयास जारी है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि गांव के हरेन्द्र पुत्र राजकुमार को पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया है जबकि वह अपात्र हैं। उनके पास पहले से पक्का मकान है और अधिक भूमि भी है। अपात्र होते हुए भी कर्मचारियों व अधिकारियों को गुमराह कर योजना का लाभ प्राप्त कर लिया। इतना ही नहीं आवास की किश्त भी जारी कर दी गई। अपात्र लाभार्थी ने जिस भूमि पर आवास का निर्माण शुरू ...