अंबेडकर नगर, अप्रैल 20 -- दुलहूपुर। कटका थाना क्षेत्र में सप्ताह भर पूर्व युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 13 अप्रैल को विवेक निवासी अहिरौला ने फोन से युवती को बुलाया और बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। बीते शनिवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया गया है। टीम में उप निरीक्षक रुपेश सिंह, कांस्टेबल सुरेश यादव, अनीता यादव शामिल रहीं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए न्यायालय भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...