अंबेडकर नगर, जून 25 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से 25 जून 1975 की रात में आपातकाल लगाया गया था। भाजपा उस दिन को काला दिवस के रूप में मनाती है। इसी के तहत बुधवार को आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ को काला दिवस मनाया। जिला कार्यालय अटल भवन में आपातकाल से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई। नौ लोक तंत्र सेनानियों का सम्मान हुआ। लोहिया भवन के गोष्ठी हुई। मीडिया से वार्ता और गोष्ठी को पूर्व डीजीपी व राज्यसभा सदस्य बृजलाल ने संबोधित किया। अटल भवन में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल रस्तोगी, जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, पूर्व सांसद रितेश पाण्डेय, संयोजक अंशुमान सिंह और जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय के साथ मीडिया से वार्ता करते हुए पूर्व डीजीपी राज्यसभा सदस्य बृजलाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार की दमनकारी नीतियों ने 25 जून 1975 ...