अंबेडकर नगर, जून 14 -- टांडा। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य राकेश पाठक ने यहां कहा कि प्रदेश के अधिवक्ताओं के हितों के लिए संघर्ष व लड़ाई लड़ना उनके लिए प्राथमिकता है। अधिवक्ताओं का जहां कहीं भी उत्पीड़न हो रहा है, संज्ञान में आने पर उनके हितों की लड़ाई लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों अधिवक्ताओं के सीपीओ पंजीकरण के नवीनीकरण की प्रक्रिया बार काउंसिल उत्तर प्रदेश लगभग पूरा कर चुका है, जल्द ही अधिवक्ताओं को इसकी सूचना भी भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए आवश्यक है कि कानून की जानकारी के लिए उन्हें विधि की पुस्तक समय-समय पर उपलब्ध रहे, बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश यह प्रयास भी कर रहा है। इस दौरान अहमदाबाद में विमान हादसे के शिकार लोगों की आत्मा की शांति के लिए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहम्मद मुकीम...