अंबेडकर नगर, अगस्त 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अगस्त क्रांति भारतीय स्वाधीनता संग्राम की महत्वपूर्ण कड़ी है। इस क्रांति ने स्वाधीनता को तीव्र गति दी है। ये बातें जिला कांग्रेस अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने पुरानी तहसील स्थित शहीद स्मारक पर स्वाधीनता आंदोलन में भाग लेने वाले सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही। जिलाध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गांधी ने अगस्त क्रांति के दौरान करो या मरो का नारा देकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में जोश भरा। पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार पाल ने कहा कि महात्मा गांधी ने इसी दौरान अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा दिया और अगस्त क्रांति से ब्रिटिश शासन के विरुद्ध एक ऐसा जनांदोलन खड़ा हुआ, जिससे ब्रिटिश हुकूमत की चूलें हिल गयीं और 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों को भारत छोड़ कर जाना पड़ा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्र...