अंबेडकर नगर, अगस्त 28 -- अम्बेडकरनगर। टांडा ब्लाक के बेलासपुर केदारनगर निवासी अकबर सिद्दीकी ने दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा परीक्षा 2024 उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्हें जल्द ही न्यायालय में पद संभालने का अवसर प्राप्त होगा। अकबर ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई पूर्ण की है। अकबर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया। उधर सगे संबंधियों ने अकबर को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...