अंबेडकर नगर, जून 14 -- अम्बेडकरनगर। विद्युत वितरण खंड अकबरपुर के उपभोक्ताओं को लगातार आठ दिन तीन घंटे के लिए दिन में विद्युतापूर्ति में व्यवधान का सामना करना पड़ेगा। उपखंड अधिकारी शहजादपुर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि 132 केवी कोटवा महमदपुर से पोषित अकबरपुर से मरैला के रिकन्डक्टरिंग का कार्य एवं 220 केवी न्यू टांडा कुर्की से पोषित मरैला से जाफरगंज लाइन के रिकन्डक्टरिंग का कार्य कराया जाना 14 जून की सुबह से प्रतावित है। उन्होंने बताया कि कार्य के चलते 33 केवी विद्युत उपकेन्द्रों की विद्युतापूर्ति 14 जून से 22 जून तक सुबह सात बजे से 10 बजे तक बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं से कार्य में सहयोग का आह्वान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...