अंबेडकर नगर, अगस्त 3 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर दोस्तपुर रोड का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण होगा। लगभग 15 किलोमीटर लंबी सड़क सात मीटर से बढ़कर 10 मीटर चौड़ी होगी। इस पर कुल 50.67 करोड़ का खर्च आएगा। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी की वित्त एवं व्यय की बैठक में इस सड़क के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। अकबरपुर दोस्तपुर के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की मांग लंबे समय से चल रही है। इस संबंध में सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडे के प्रस्ताव पर पीडब्ल्यूडी ने एस्टीमेट बनाकर स्वीकृति के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा था। पिछले दिनों मंडलीय बैठक के दौरान भी इस सड़क के स्वीकृति पर चर्चा हुई थी। शुक्रवार को वित्त एवं व्यय समिति की बैठक में इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। सदस्य विधान परिषद के प्रतिनिधि प्रकाश त्रिप...