अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- अम्बेडकरनगर। लक्ष्मी कुंवरि इंटर कालेज ताराकला ताराखुर्द के प्रबंध समिति का चुनाव गत तीन अगस्त को राजकीय इंटर कालेज अकबरपुर प्रधानाचार्य की देखरेख में मातृ संस्था जनता माध्यमिक विद्यालय ताराखुर्द के साधारण सभा के सदस्यों द्वारा सम्पन्न हुआ। प्रबंधक समिति के चुनाव में प्रत्येक पद के लिए एक ही सदस्यों ने नामांकन किया। ऐसे में सभी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारियों व सदस्यों को निर्वाचित किया गया। इसमें वरिष्ठ अध्यक्ष देवमणि तिवारी, कनिष्ठ अध्यक्ष शशिकांत पांडेय, उपाध्यक्ष सच्चिदानंद, प्रबंधक अंगद कुमार तिवारी, सहायक प्रबंधक हृदय नारायण तिवारी, मंत्री देवेन्द्र कुमार मिश्र, सहायक मंत्री आनंद कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष मनीष पांडेय व पंकज मिश्र, राजकुमार तिवारी, अशोक कुमार तिवारी तथा पवन कुमार तिवारी सदस्य चुने गए।

हिंदी हिन्...