लखनऊ, नवम्बर 14 -- डीआईओएस की चेतावनी के बाद भी 23 विद्यालयों की लापरवाही खुलकर सामने आई अम्बेडकरनगर, संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयों में एजुकेशन प्रोफाइल अपडेट करने में विद्यालयों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिले के 23 विद्यालयों ने अब तक 1731 बच्चों का एजुकेशन प्रोफाइल बनाना शुरू ही नहीं किया है। जबकि बार-बार इसके लिए चेतावनी दी जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा बताया गया कि एजुकेशन प्रोफाइल और जनरल प्रोफाइल बनाने में विद्यालयों की तरफ से बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। जनरल प्रोफाइल में बच्चों के माता-पिता, जन्म तिथि, उनकी ऊंचाई, ब्लड ग्रुप आधार समेत अन्य जानकारी अपलोड की जाती हैं, जबकि एजुकेशन प्रोफाइल में शैक्षणिक डाटा अपडेट किया जाता है। जैसे छात्र ने कक्षा एक से लेकर 5 तक की जो पढ़ाई की है उसमें वह अलग-अलग कक्षाओं मे...