अंबेडकर नगर, जुलाई 19 -- किछौछा, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ का 639वां वार्षिक उर्स शनिवार शाम से परचम कुशाई के साथ शुरू हो गया। ढोल नगाड़ों की धुनों के बीच दरगाह के सज्जादानशीन सैयद मोहिउद्दीन अशरफ अशरफीउल जिलानी ने अपने खानवादए अशरफिया के लोगों के साथ ऐतिहासिक मलंग गेट के पास झंडारोहण कर सालाना उर्स का आगाज किया। सज्जादानशीन सै. मोहिउद्दीन अशरफ, सै. फैजान अहमद चांद, एआईसीसी सदस्य मेराजुद्दीन किछौछवी, बदीउद्दीन अशरफ, सै. मजहरुद्दीन अशरफ, सूफीए मिल्लत सै. आसिफ अशरफ, अल्हाज सै. अकिल अशरफ समेत अन्य लोगों का फूलों का सेहरा पहना कर गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। परचम कुशाई के बाद मलंग गेट से सज्जादानशीन सै. मोहिउद्दीन अशरफ आस्ताने के लिए रवाना हुए। मो. आलम शाह पुत्र गनीदार शाह की अग...