अंबेडकर नगर, जुलाई 31 -- नीट, यूपीएससी, रेलवे, पुलिस भर्ती, जेईई समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों के सामने मौजूदा समय में कई प्रकार की दिक्कतें है। तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों को उस समय और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जब परीक्षा केंद्र दूरदराज के जनपदों में बना दिया जाता है। बीते दिनों ही आरओ व एआरओ की परीक्षा में केंद्र दूसरे जनपद में निर्धारित किए गए। नतीजा यह हुआ कि कई अभ्यर्थियों ने विभिन्न कारणों से परीक्षा छोड़ दी। अभ्युदय योजना के तहत दो केंद्र पर निशुल्क कोचिंग तो दी जा रही है, लेकिन दोनों ही केंद्र अकबरपुर में हैं। इससे दूरदराज के क्षेत्र के अभ्यर्थियों को जिला मुख्यालय तक आवागमन करने में खासी मुश्किल होती है। बीते कुछ समय से ऑनलाइन कोचिंग का प्रचलन तो बढ़ा है, लेकिन सबसे अधिक बाधा नेटवर्क बन रह...