अंबेडकर नगर, मार्च 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान जिले में बेपटरी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के ड्रीम योजना का पात्र युवाओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है। युवाओं को लाभान्वित करने में विभाग दिलचस्पी नहीं ले रहा है। इससे शासन का निर्धारित लक्ष्य का पूरा होना काफी मुश्किल है। कारण 700 के लक्ष्य के सापेक्ष महज 44 को ही अभी तक योजना का लाभ मिल सका है। तब जब लक्ष्य से करीब दो गुना अधिक युवा ने आवेदन किया है। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान है। इसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को गति प्रदान सरकार मदद करती है। योजना में बेरोजगार युवाओं को पांच लाख रुपए तक की परियोजना के लिए चार वर्षों तक शत प्रतिशत ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अन...