गाज़ियाबाद, जून 25 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे गंगाराम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को अम्बिका अम्सटर्डम क्लब ने आरएन एक्सटेंशन एकेडमी को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लेने के लिए शिवम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आरएन एक्सटेंशन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो गलत साबित हुआ। पूरी टीम 23.5 ओवर में महज 100 रन पर ही सिमट गई। उन्नत पांडे ने सबसे ज्यादा 17 रन, आकर्ष ने 16 रन और रक्षित ने 12 रन बनाए। अम्बिका के कप्तान अभय तोमर ने 34 रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं शिवम ने छह ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सात रन खर्च कर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी अम्बिका अम्सटर्डम क्लब ने 12 ओवर में एक विकेट पर 1...