आरा, फरवरी 10 -- पीरो, संवाद सूत्र। मध्यप्रदेश के अम्बिकापुर से आरा आ रही बस हरिहरगंज के पास पलट गयी और बस में सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सोमवार की अहले सुबह हसन बाजार थाना क्षेत्र के हसन बाजार में सड़क दुर्घटना में 45 वर्षीय भरत प्रसाद और उनके पुत्र प्रेम कुमार के जख्मी होने की खबर मिलते ही हाय तौबा मच गयी। परिजन हरिहरगंज सीएचसी के लिये रवाना हो गये। हरिहरगंज पहुंचने के पहले ही जख्मी भरत प्रसाद और उनके पुत्र प्रेम कुमार को चिकित्सकों ने औरंगाबाद रेफर कर दिया। सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज के दौरान कुछ सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। पिता भरत प्रसाद और पुत्र प्रेम कुमार की हालत अब भी चिंताजनक बनी है। भरत प्रसाद के पिता शिवलाल साह, माता सुशीला देवी और पत्नी रिंकू देवी भी औरंगाबाद से ही पटना के लिए...