औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- अम्बा प्रखंड मुख्यालय में बस पड़ावों पर यात्री सुविधाओं का गंभीर अभाव लोगों की बड़ी समस्या बन गया है। बाजार क्षेत्र के विभिन्न पथों औरंगाबाद रोड, नवीनगर रोड, हरिहरगंज रोड और देव रोड में बसें सड़क किनारे खड़ी होती हैं, लेकिन यहां न तो यात्री शेड है और न ही पेयजल व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। इससे यात्रियों को बारिश, धूप और ठंड जैसी परिस्थितियों में भारी असुविधा झेलनी पड़ती है। यात्रियों को सड़क किनारे खड़े होकर घंटों बस का इंतजार करना पड़ता है। मजबूरी में कई लोग पास की दुकानों या ढाबों में शरण लेते हैं। इस स्थिति से सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को उठानी पड़ती है। शौचालय और पेयजल की कमी उनकी दिक्कतों को और बढ़ा देती है। हालांकि बाजार में कुछ स्थानों पर यात्री शेड बनाए गए हैं, लेकिन उनकी ...