बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- रहुई, निज संवाददाता। प्रखंड की अंबा पंचायत में प्रवेश द्वार बनाया गया है। मंगलवार को शेरपुर पुल के पास बने नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन मुखिया सुशीला देवी व सरपंच शिम्पी देवी ने फीता काटकर किया। मुखिया प्रतिनिधि अविनाश प्रसाद ने बताया कि 15वीं वित्त योजना से छह लाख रुपये की लागत से प्रवेश द्वार बनाया गया है। सरकार ने सभी पंचायतों में प्रवेश द्वार बनाने का निर्देश दिया है। रहुई प्रखंड में यह पहला द्वार बनाया गया है। यह पंचायत की पहचान के रूप में है। मौके पर धर्मेन्द्र कुमार उर्फ चप्पू सिंह, अरुण सिंह, रामचंद्र सिंह, ढोली सिंह, धनंजय कुमार, राजीव रंजन, शैलेन्द्र यादव, रंजीत सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...