सहारनपुर, दिसम्बर 29 -- नगर निगम ने ट्रैफिक पुलिस, एआरएम रोडवेज एवं आरटीओ विभाग के साथ मिलकर सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ साझा अभियान चलाया। यह कार्रवाई घंटाघर से अम्बाला रोड पर कुतुबशेर तक तथा गुरुद्वारा रोड पर की गई। अभियान के दौरान सड़कों पर रखे स्टॉल, बैंच, बोर्ड और रेहड़ी जब्त की गईं तथा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। नगर निगम द्वारा एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में अम्बाला रोड पर घंटाघर से कुतुबशेर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान एआरएम रोडवेज, एआरटीओ के अधिकारी तथा नगर निगम प्रवर्तन दल के प्रभारी एवं जवान मौजूद रहे। अम्बाला रोड पर सड़क पर सामान फैलाकर अतिक्रमण करने वाले आठ दुकानदारों से कुल चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा एक रेहड़ी, आधा दर्जन बोर्ड, दो स्टॉल और दो बैंच जब्त कर निगम कार्यालय ...