हरिद्वार, मई 21 -- हरिद्वार। अम्बरीश कुमार विचार मंच ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर ऋषिकुल कार्यालय पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच के अध्यक्ष सोम त्यागी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कंप्यूटर क्रांति के लिए हमेशा याद किया जाएगा। इसरार सलमानी ने कहा राजीव गांधी ने आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान दिया। विजय प्रजापति और अंकित चौहान ने कहा राजीव गांधी ने पंचायतों को अधिकार दिलाकर गांवों को शशक्त बनाने का काम किया। इस अवसर पर उज्जवल मनु वालिया, धनीराम शर्मा, नीटू, उत्कर्ष वालिया, अनंत पांडेय, जावेद आलम, भारत कुमार, अनिल, शुभम रावत, शुभम सैनी, जवाहर चावला, सोनू सैनी, मुकुल देव, पुष्पनाथ आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...