लखनऊ, नवम्बर 19 -- सरोजिनी नगर अमौसी में नगर निगम द्वारा स्थापित किए जाने वाले सीबीजी व जैव-उर्वरक प्लांट के भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारी तेज हो गयी है। 26 नवंबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में इसका शिलान्यास करेंगी। भूमि पूजन से पहले नगर आयुक्त गौरव कुमार ने पूरे स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएँ समय पर और सुव्यवस्थित रूप से पूरी हों। विशेष रूप से पहुंच मार्ग के निर्माण को तेजी से पूरा करने को कहा, ताकि आमजन और आगंतुकों को कोई दिक्कत न हो। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, जोन-5 के अधिकारी विनीत कुमार, पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान सहित निगम टीम मौजूद रही। अमौसी में बनने वाला यह प्लांट नगर निगम द्वारा दी गई 7.5 एकड़ भूमि पर स्थापित होगा। प्लांट की क्षमता ...