लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ, संवाददाता। अमौसी स्थित एयरपोर्ट वीआईपी तिराहे के पास चिकन मुरादाबादी बिरयानी की दुकान में मंगलवार को आग लग गई। सिलेंडर से लपट निकलती देख कर्मचारी ने उठाकर बाहर फेंक दिया। इतने में दुकान के बाहर खड़ी दो बाइक भी आग की चपेट में आ गई। लोगों की मदद से किसी तरह रेगुलेटर बंद कर आग पर काबू पाया। दिलशाद कानुपर रोड पर एयरपोर्ट वीआईपी तिराहे के पास चिकन मुरादाबादी बिरयानी दुकान चलाते हैं। मंगलवार दोपहर एक बजे बिरयानी गर्म कर रहे थे। तभी सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग देख हड़कंप मच गया। कर्मचारी ने जलता हुआ सिलेंडर उठा कर बाहर फेंक दिया। सिलेंडर दुकान के बाहर खड़ी आजाद नगर निवासी पवन तिवारी और चिल्लावां के अभिषेक कश्यप की बाइक के पास गिरा। जिससे दोनों बाइक भी आग की चपेट में आ गई। इस बीच वहां से गुजर रहे विनोद सिंह ने हिम्मत दिखा...