लखनऊ, दिसम्बर 21 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता अमौसी मस्जिद के पास स्थित मुख्य सड़क पर लगातार जलभराव की समस्या बनी हुई है। हालात यह हैं कि सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है और आसपास रहने वाले लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है, लेकिन इसके बावजूद अब तक इसका स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। सड़क पर पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त अमौसी मस्जिद के पास की यह सड़क क्षेत्र की प्रमुख सड़कों में से एक है। इसी रास्ते से स्कूल जाने वाले बच्चे, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी और बाजार आने-जाने वाले लोग रोज गुजरते हैं। जलभराव के कारण दोपहिया और चारपहिया वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। कई जगह सड़क का पता ही नहीं चलता, जिससे दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है। घरों में कैद लोग, बढ़ रही परेशानी स्थानीय लोगों का कहना है कि ...