लखनऊ, अगस्त 31 -- लखनऊ। बिजली विभाग के सर्किल चार अमौसी जोन के एक जेई के खिलाफ शिकायतों का अंबार लग गया है। पूर्व में भी इन पर नियमों की अनदेखी करते हुए ट्रांसफार्मर को बिना एस्टीमेट जमा कराए अवैध तरीके से शिफ्ट किए जाने का आरोप लगा था। इस मामले में स्थानीय लोगों और संविदा कर्मियों के बीच मारपीट की घटना की सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब जेई पर जनता से वसूली सहित अन्य आरोपों को लेकर 13 शिकायतें विभाग में भेजा जा चुकी है। अमौसी जोन के अधीक्षण अभियंता भविष्य कुमार का कहना है कि प्रकरण की जानकारी नहीं है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। यदि कोई दोषी है तो कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...