लखनऊ, अगस्त 17 -- चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार से 24 घंटे उड़ान सेवा फिर शुरू हो गई। लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे अपग्रेडेशन, दो नए टैक्सी-वे के निर्माण का काम पूरा होने के बाद चार घंटे उड़ानों पर लगी रोक हट गई। इससे एक मार्च से निरस्त चल रहीं आठ उड़ानें भी बहाल हो गईं। करीब साढ़े चार महीने बाद हवाई सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध होंगी। लखनऊ एयरपोर्ट पर 15 अगस्त तक उड़ानों का संचालन सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बंद था। यह वही स्लॉट है, जब लंबी दूरी की घरेलू उड़ानों की अधिक डिमांड रहती है। एक मार्च से 2744 मीटर लंबे रनवे की रिकारपेटिंग शुरू हुई थी। इसके लाइटिंग सिस्टम को भी बदला गया है। अभी एयरपोर्ट पर पांच टैक्सी वे हैं, दो और नए टैक्सी वे तैयार हो गए हैं। व्यस्त समय में अब एप्रेन से रनवे जाने के लिए नए टैक्सी-वे पर अधिक विमानों को का ...