लखनऊ, अप्रैल 21 -- लखनऊ, संवाददाता। निर्माण श्रमिक व ऑनलाइन प्लेटफार्म व गिग वर्कर्स को श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से 22 अप्रैल (मंगलवार) को अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कम्युनिटी हॉल में पंजीयन कैम्प आयोजित किया जा रहा है। सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार ने बताया कि यहां पर निर्माण श्रमिक व प्लेटफार्म वर्कर्स (जोमैटो, स्वीगी, ओला, ऊबेर, रैपिडो आदि) ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यह कैम्प सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। कैम्प का उद‌्घाटन श्रम व सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर करेंगे। ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए श्रमिक की आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। श्रमिक ईपीएफओ व ईएसआईसी का सक्रिय सदस्य नहीं होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...