बस्ती, जून 23 -- बस्ती, हिटी। राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के गल्ला मंडी में घुमंतू सांड ने एक ट्रक ड्राइवर को सींघ से मार दिया। मौके पर ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। पुरानी बस्ती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के रहने वाले जैसराज यादव (50) पुत्र रघुवर यादव ट्रक चलाने का काम करते हैं। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र स्थित अमौली मंडी के गल्ला मंडी में अनाज उतारने के लिए गाड़ी लेकर गए थे। वहां पर घूमते हुए एक सांड उनके पास आया और जैसराज पर हमला कर दिया। सांड की सींघ जैसराज के पेट में घुस गई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना पीआरबी के माध्यम से पुरानी बस्ती पुलिस को मिली। पुरानी बस्ती पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। सीओ सिटी सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि परिजनों को सू...