फतेहपुर, नवम्बर 6 -- अमौली। चांदपुर थाना के अमौली कस्बे में चोरों ने एक ही रात में तीन ई-रिक्शा की बैटरियां खोलकर चोरी कर लीं। कस्बा निवासी शाहरुख, सुनील और मोहित तिवारी ने पुलिस को बताया कि वे रोज की तरह रात में खाना खाकर घर में सो गए थे, सुबह देखा तो ई-रिक्शा की बैटरियां गायब थीं। तीनों रिक्शा-चालक इसी काम से परिवार का गुजारा करते हैं। दो दिन पहले कुलखेड़ा गांव में ललित दीक्षित के रिक्शे से भी बैटरी चोरी की वारदात हुई थी। चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...