चम्पावत, जनवरी 15 -- पाटी। सोमवार को ग्राम पंचायत अमौली में निवर्तमान ग्राम प्रधान पूरण भट्ट द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से कक्षा बारह तक के बच्चों को शामिल किया गया। समस्त ग्राम वासियों ने पूरन भट्ट की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम क्षेत्र में होते रहने चाहिए जिस से बच्चों का मनोबल बढ़ता हैं। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा एक से पांच तक योगेश,विनीत भट्ट, सौरभ भट्ट,प्रथम, भुवन भट्ट,अन्नू भट्ट,दीपक भट्ट,द्वितीय, और कक्षा छह से बाहर तक अर्चना भट्ट,संगीत भट्ट,कमल राम प्रथम मनोज भट्ट,हर्षिता भट्ट,नीरज भट्ट, द्वितीय स्थान पर रहे। ग्राम प्रधान पूरण भट्ट के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में सभी विजेताओं को पुरूस्कार दिया गया। निर्णायक में बबलू भट्ट, रवीश भट्ट, नवल भट्ट,सूरज भट्ट रहे ।इस अवसर प...