फतेहपुर, जून 9 -- फतेहपुर। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की गहरुखेड़ा शाखा में करीब दो करोड़ से अधिक फर्जीवाड़े की परते खुलने लगी है। आएरएम ने फरार चल रहे शाखा प्रबंधक को निलंबित करते हुए उसके पूर्व तैनाती अमौली, शकूरा व बिंदकी रोड़ स्थित ब्रांच में भी गबन की आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी। वहीं आरएम ने शाखा प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कराने को लेकर एसपी से मुलाकात की है। पुलिस ने भी मामले में जांच तेज कर दी है। करीब आठ साल पूर्व दोआबा में पोस्टिंग पर आए पवन सचान कई बैंक शाखाओं में तैनात रह चुके हैं। बताते हैं कि गहरुखेड़ा से पूर्व वह अमौली, शकूरा ब्रांच सहित बिंदकी रोड ब्रांच में भी गहरुखेड़ा ब्रांच से पूर्व तैनात रह चुका है। जहां मुख्यालय की टीम द्वारा अंदरखाने जांच की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन ब्रांचो में भी शाखा प्रबंधक द्वारा फर्...