पूर्णिया, अक्टूबर 18 -- पूर्णिया की अमौर विधानसभा सीट से नामांकन से पहले ही जदयू प्रत्याशी सबा जफर का टिकट कट गया है। अब इस सीट से पूर्व सांसद साबिर अली को जेडीयू ने प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले सबा जफर को पार्टी ने सिंबल दिया था। शनिवार को को साबिर अली की जेडीयू में घर वापसी हुई। और टिकट भी मिल गया है। इससे पहले पार्टी ने सबा जफर को सिंबल दिया था। जेडीयू की वरिष्ठ नेता लेसी सिंह के आवास पर पूर्व सांसद साबिर अली ने जदयू की सदस्यता ली। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेशी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश के निर्देश पर पूर्व राज्यसभा सदस्य साबिर अली को जनता दल यूनाइटेड की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। लेशी सिंह ने बताया कि पूर्व राज्यसभा सांसद सदस्य साबिर अली की फिर से घर वापसी हुई है। पूर्व सांसद सदस्य साबिर अली ने घर वापसी होने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि ...