पूर्णिया, अगस्त 25 -- अमौर, एक संवाददाता।अमौर विधायक सह एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने रविवार को अमौर प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना अन्तर्गत तीन अलग-अलग जगहों पर सड़क का शिलान्यास किया। इसमें बाड़ा ईदगाह पंचायत में हक्का दक्षिण टोला से पीएमजीएसवाई सड़क तक 0.350 किमी पीसीसी सड़क, मझुवाहाट पंचायत में एलओ 35 एप्रोज रोड से भौकरी जाने वाली सड़क एवं डहुआबाड़ी पंचायत में डहुआबाड़ी पूरबटोला से मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सड़क शामिल है। इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आज अमौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में तीन सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया है। यह तीनों सड़क आमजनों के आवागमन के लिए बेहद जरूरी थी । इन सड़कों के निर्माण होने से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और लोगों को...