गाजीपुर, जनवरी 14 -- गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अमौरा गांव में फायर स्टेशन निर्माण के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। इस परियोजना के तहत करीब 13 करोड़ रुपये की लागत से 0.440 हेक्टेयर भूमि पर फायर स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। कार्यदायी संस्था ने भूमि चिन्हांकन का कार्य पूरा कर लिया है। वर्ष 2016 में गठित सेवराई तहसील में कुल 146 राजस्व गांव शामिल हैं, लेकिन इतने बड़े क्षेत्र में अब तक फायर स्टेशन की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं थी। इसके चलते आगलगी की घटनाओं में किसानों और ग्रामीणों को हर साल भारी नुकसान उठाना पड़ता था। खेतों में फसल जलने या गांवों में आग लगने की स्थिति में जिला मुख्यालय या जमानियां से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंचने में काफी देर हो जाती थी, जिससे आग और अधिक विकराल रूप ले लेती थी। स...