अयोध्या, नवम्बर 5 -- बाबा बाजार, संवाददाता। 'नौ नवमी न एक अमौनी' की कहावत व बाबा संतोष भारती के जयकारे के बीच आदि गंगा के तट स्थित अमौनी मठ पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर आयोजित मेले में आस्था का सैलाब उमड़ा। बुधवार को सुबह से ही श्रद्वालु स्नान के लिए गंगा नदी पर जुटे रहे। मान्यता है कि यहां कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करना नौ नवमी स्नान के बराबर फलीभूत होता है। मेले में अयोध्या सहित पांच अन्य जिले के श्रद्वालुओं का सैलाब रहा और सुरक्षा के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। मवई ब्लाक के अमौनी गांव में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर मठ के पास आयोजित मेले में अयोध्या सहित बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली व सुल्तानपुर जिले के भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। बताया जात है कि अमौनी मठ पर मन्नते मांगने वाले श्रद्धालुओं की इच्छा पूरी होती है। अमौनी ...