अयोध्या, सितम्बर 17 -- बाबा बाजार। उत्तर प्रदेश ग्रामीण पर्यटन योजना के तहत चयनित मवई विकासखंड के पर्यटन ग्राम अमैनी में चाइनीज लाभार्थियों के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण के लिए दो दिवसीय हस्तकला प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ विधायक रामचंद्र यादव ने किया। प्रधान प्रतिनिधि परमानंद शुक्ला के संयोजन में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश सरकार की एक अत्यंत सराहनीय पहल है। इससे ग्रामीण लोककला एवं संस्कृति का संरक्षण संभव होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को आजीविका का अवसर भी प्राप्त होगा। मंडल परियोजना प्रबंधक शशिभूषण सिंह ने बताया कि ग्रामीण पर्यटन योजना के के अमैनी ग्राम पंचायत में पर्यटकों को ग्रामीण अनुभव प्रदान करने के लिए होमस्टे और फार्म स्टे विकसित किए जा रहे हैं जो निकट भविष्य में अयोध्या ...