औरंगाबाद, जून 21 -- अंबा, संवाद सूत्र। रिसियप थाना क्षेत्र के अमौना गांव में अवैध बालू भंडारण के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। खनन निरीक्षक राजू कुमार के लिखित आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अवैध बालू भंडारण की सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर जानकारी दी। खनन निरीक्षक ने मौके का निरीक्षण करने के बाद प्राथमिक दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...