गोंडा, अगस्त 17 -- उमरी बेगमगंज, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम अमौठी पूरे पाण्डेय पुरवा में दीवार तोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच गंभीर विवाद खड़ा हो गया। मामले में सूरजपाल पुत्र सत्यनारायण पाल ने थाना पहुंचकर 13 लोगों के विरुद्ध तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वादी सूरजपाल का आरोप है कि 15 अगस्त को प्रतिवादीगण ने उनके घर की दीवार को तोड़कर क्षति पहुँचाई। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और लाठी लेकर हमला करने के इरादे से आगे बढ़े। इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने वादी की तहरीर के आधार पर बलवा सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। इस मामले में पुष्पा देवी, राजेशपाल, राघवेन्द्र, माधवराम, हिमांशू पाल, साधन...