मुंबई, दिसम्बर 16 -- भारत की महिला क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप का चैंपियन बनाने वाले हेड कोच अमोल मजूमदार ने बताया है कि उन्होंने कोचिंग में सफलता किस वजह से हासिल की। अमोल मजूमदार ने सोमवार को कहा कि मुंबई के लिए 'मैदान' क्रिकेट खेलने से लेकर रणजी ट्रॉफी तक के उनके अनुभवों ने उन्हें एक कोच के रूप में बहुत मदद की है। उन्होंने कहा कि इन अनुभवों से उन्हें राष्ट्रीय टीम में 'खेल से जुड़े फैसले' लेने से लेकर खिलाड़ियों के बीच जवाबदेही की भावना विकसित करने की सीख मिली है। घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड के बावजूद कभी भारत का प्रतिनिधित्व न कर पाने वाले मजूमदार ने पिछले महीने नवी मुंबई में भारतीय महिला टीम को उसका पहला वनडे विश्व कप खिताब दिलाकर अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की। 'बॉम्बे जिमखाना' में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ...