नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने गुरुवार को कहा कि टीम अगले साल ब्रिटेन में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका के खिलाफ चल रही पांच मैचों की मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में कुछ नई चीजें आजमा रही है। वनडे विश्व चैंपियन भारत पहले ही 2-0 की बढ़त बना चुका है और उसका लक्ष्य शुक्रवार को होने वाले तीसरे मैच में जीत हासिल करके सीरीज अपने नाम करना होगा। भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच क्रमशः आठ और सात विकेट से जीते थे। हेड कोच अमोल मजूमदार ने तीसरे मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ''वनडे विश्व कप के दौरान भी हमने यथासंभव स्थिरता बनाए रखने की कोशिश की। छह महीने बाद टी20 विश्व कप है और हम कुछ चीजों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं कि ...