कन्नौज, जून 2 -- अमोलर, संवाददाता। ग्राम पंचायत के पंचायत भवन से गांव के विकास की योजनाएं निकलती हैं। लेकिन पंचायत भवन को जाने वाले मुख्य मार्ग की दयनीय हालात व जल भराव गांव की दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। इससे गांव के विकास व स्वच्छ भारत मिशन की पोल खुल कर सामने आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत अमोलर के मेंन मार्केट से पंचायत भवन के लिए जाने वाले सीसी रोड पर सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से नाली सफाई नहीं होती है। यहां नाली बज बजाने से नाली का पानी सीसी रोड पर भर जाता है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों व ग्रामीणों को नाली के पानी में घुस कर निकलना पड़ता है। जिससे लोगों में गुस्सा पनप रहा है। लोगों का कहना है अमोलर में सफाई कर्मी कई कई माह नहीं आता है। जिसकी वजह से अक्सर गांव की नालियों की हालत बदतर है। गांव में लगे गंदगी के ढेरों ...