नई दिल्ली, मार्च 19 -- काफी सारी लड़कियां और लड़के इंस्टेंट ग्लो के लिए ब्लीच लगाते हैं। जबकि ब्लीच केमिकल से भरी होती है और इसके लगाने के कई सारे नुकसान हैं। ब्लीच की वजह से ना केवल स्किन का टेक्सचर पतला हो जाता है। यहीं नहीं स्किन पर रैशेज, चकत्ते, लाल निशनान जैसी समस्या होने लगती है। अगर आपको चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो ब्लीच की बजाय ये होममेड फेस पैक लगाएं। हर सप्ताह ग्लो के लिए जिस तरह ब्लीच लगाते हैं उसी तरह से इस पैक को लगाने से भी ग्लो नजर आना शुरू हो जाएगा। जानें कैसे बनाएं इंस्टेंट ग्लो वाला फेस पैक।इंस्टेंट ग्लो फेस पैक बनाने की सामग्री एक कच्चा आलू चावल का आटा एक चम्मच नींबू का रस और, शहदबना लें इंस्टेंट ग्लो वाला फेस पैक ये फेस पैक चेहरे को नेचुरल ग्लो देता है और साथ ही स्किन पर लगातार लगाने की वजह से नेचुरल ब्लीच का इफेक...