फरीदाबाद, नवम्बर 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फरीदाबाद मंडल में अमोनियम नाइट्रेट की बिक्री पर निगरानी कड़ी कर दी गई है। फरीदाबाद, पलवल और नूंह जिलों में मौजूद अमोनियम नाइट्रेट के लाइसेंसधारी विक्रेताओं की पूरी कुंडली खंगालने की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। यह कदम सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद उठाया जा रहा है, जिसमें उर्वरक की बिक्री और उसके दुरुपयोग को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। कृषि विभाग की ओर से अमोनियम नाइट्रेट की बिक्री का लाइसेंस जारी किया जाता है। नियमों के तहत विक्रेता के पास कृषि विभाग से संबंधित डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है। हर विक्रेता को खरीदार का पूरा रिकॉर्ड तैयार करना अनिवार्य है। इसमें खरीदार का नाम, पता, फोन नंबर, मात्रा और खरीद का कारण दर्ज करना होता है। विभाग को आशंका है कि कुछ दुकानों पर...